जमशेदपुर@naishuruat: मर्ददाना गैंग के नशेड़ियों ने दिनदहाड़े धतकीडीह लाइन नम्बर ए ब्लॉक में फायरिंग की। इस दौरान कयूम और मुस्तकीम नामक 2 लोग घायल हो गए। घायलों को टीएमएच हॉस्पिटल ले जाया गया। कयूम को पैर में और मुस्तकीम को कांधे में गोली लगी है ।घटना की सूचना बिष्टुपुर पुलिस को स्थानीय लोगों ने। थाना प्रभारी रणविजय शर्मा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचे। लोगों ने बताया कि जैद के नशेडी दोस्तों ने हॉस्पिटल बिल भरने के लिए पिता पर गोली चला दी। गोली चलाने वालों में सलमान का नाम सामने आ रहा है। जैद के परिवार वालो ने बताया कि दो दिन पहले जैद ने फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी उसके दोस्तों ने उसे टीएमएस में एडमिट कराया था। अब हॉस्पिटल से बिल के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जैद के पिता बिल देने से इनकार कर दिए। गुस्साए दोस्तों ने घर पर गोली चला दी।
लोगों ने बताया कि जैद भी नशा करता है और पैसे के घर मे माता पिता को मारता भी था। फांसी लगाने से पहले जैद ने अपनी बहन औऱ मां के साथ मारपीट किया था। पिता के डांटने से गुस्सा में आकर फांसी लगा लिया था। जब इस कि सूचना दोस्तों को मिली तो जैद को हॉस्पिटल लिया गया। जैद के पिता ठेकेदरी में काम करते हैं। एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।बिष्टुपुर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पूरे एरिया की घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी गयी है ।