दिल्ली@naishuruat: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को 2021 में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस बात की घोषणा की गई है कि दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2021 में सुशांत को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा।दुर्भाग्य से अपने इस अवार्ड को लेने के लिए सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं। हालांकि अभी तक अवॉर्ड्स की डेट्स की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।
मालूम हो कि सुशांत को अवार्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। बॉलीवुड में हर किसी का सपना होता है कि उनको जीतेजी दादा साहब फाल्के जैसे नामी अवार्ड से सम्मानित किया जाए।
अमेरिका में सुशांत को मिला सम्मान
सुशांत सिंह राजपूत को करीब एक हफ्ते पहले कैलिफ़ोर्निया स्टेट असेंबली में भी सम्मान मिल चुका है। सुशांत को कैलिफोर्निया में यह सम्मान उनके दुनिया और सिनेमा में अच्छे योगदान को देखते हुए दिया गया था। सुशांत को कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली द्वारा दिए गए सम्मान को उनकी बहन स्वेता सिंह कीर्ति ने रिसीव किया था। जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर शेयर भी थी।