श्री राजपूत करणी सेना नाम से ही नहीं बल्कि काम से बनाएगी पहचान: अध्यक्ष चिंटू सिंह
जमशेदपुर@naishuruat: श्री राजपूत करणी सेना समाज सेवा में सिर्फ़ नाम से ही नहीं बल्कि काम से भी अपनी पहचान बनाए गई वह भी अपने पक्के इरादों के साथ। सभी को बराबर सम्मान देकर आगे बढ़े इसलिए आपका आशीर्वाद बना रहे। यही सोच के साथ संगठन के जिला अध्यक्ष चिंटू सिंह टाटा स्टील पार्किंग में खलासी और ड्राइवरों का मुंह मीठा कराया। उन्होंने सभी के बीच लडुडु का वितरण किया। मौके पर चिंटू सिंह राजपूत, आनंद कुमार, रंजीत सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश सिंह, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे।