जमशेदपुर@naishuruat: जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की नॉर्थ जोन की बैठक मानगो विजया ग्रीन एनक्लेव में संपन्न हुई इसमें नॉर्थ जोन मानगो के लगभग 30 दुर्गा पूजा समितियों ने भाग लिया इस बैठक में मुख्य रूप से सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस ओं पर चर्चा की गई पूजा समितियों में कुछ-कुछ लोगों को गाइडलाइंस समझने में दिक्कतें थी। जिसे केंद्रीय समिति के महासचिव रामबाबू सिंह के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया सभी समितियों ने झारखंड सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों के अधीन ही पूजा करने का निर्णय लिया । सभी लोग पूर्णता सहमत दिखे कि पूजा समिति के पदाधिकारियों ने कहा इस वर्ष केवल हम लोग अपने सनातन धर्म को बचाते हुए मां दुर्गा की पूजा को संपन्न करेंगे एवं मां दुर्गा से आराधना प्रार्थना करेंगे कि जल्द से जल्द विश्व को इस महामारी से मुक्ति मिल सके इस बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष श्री आशुतोष सिंह ने किया संचालन अभय उपाध्याय के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन अजय शर्मा ने किया।