गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मठ गोरक्षनाथ मंदिर में मकर संक्रांति मेले की रौनक देखने लायक है। करीब एक माह तक चलने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठ के महंत और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूजा-अर्चना के बाद बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। हर साल की तरह इस साल भी मंदिर परिसर में झूले, चरखी, सौंदर्य प्रसाधन, घरेलू सामान, खजला और चाट पकौड़े की दुकानें सज गई हैं। मंदिर परिसर में लगने वाले इस मेले को लेकर देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं में काफी उल्लास रहता है। मेले के साथ लोगों को नौकायन का आनंद उठाते भी देखा जा सकता है। मेले में सौंदर्य प्रसाधन, क्रॉकरी, शीशे के बर्तन और छोटे-बड़े घरेलू सामान की दुकानें सजी हुई हैं।
लेजर शो के लिए दिव्यांगों और बच्चों का नहीं लगरहा टिकट, विदेशी श्रद्धालु भी पहुंच रहा है:
हर साल पहली जनवरी को मकर संक्रांति मेले का शुभारंभ होता है। श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद लेकर नए साल की मंगल शुरुआत की कामना कर रहे हैं। शाम को दर्शकों के लिए लाइट एंड साउंड शो को शुरू किया गया। यहां आने वाले श्रद्धालु अब नाथ परंपरा की अद्भुत झांकी को लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से समझ सकेंगे। विदेशी व स्थानीय श्रद्धालुओं को लुभाने के लिए भीम सरोवर पर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया है। इसके जरिए यहां नाथ पंथ व गुरु गोरक्षनाथ की महिमा का अद्भुत प्रदर्शन किया जा रहा है। गोरखनाथ मंदिर के मीडिया सहयोगी विनय कुमार गौतम ने बताया कि शो देखने के लिए 50 रुपए का टिकट लेना होगा। वरिष्ठ नागरिकों को 5 रुपए की छूट मिलेगी। वहीं, बच्चों और दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शो में हरीश भिमानी ने आवाज दी है। इसके पहले वे महाभारत सीरियल में अपनी आवाज के जादू बिखेरकर दर्शकों को आकर्षित कर चुके हैं।