जमशेदपुर@naishuruat : आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू (पूर्व सांसद) ने झारखंड सहित पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडि़सा और असम के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में सरना धर्म कोड या आदिवासी धर्म कोड की मांग पर चरणवद्ध आंदोलन करने की घोषणा की है. इस बावत जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री मुर्मू ने कहा कि आंदोलन की शुरुआत 15 अक्टूबर को झारखंड सरकार के पुतला दहन से होगी. अभियान की उपरोक्त मांग के अलावा झारखंड डोमिसाइल बनाना, झारखंड में हिन्दी के साथ संताली को प्रथम राजभाषा का दर्जा देने, असम और अंडमान के आदिवासियों को एसटी का दर्जा देने तथा शहीद बिरसा मुंडा के वंशजों के लिये दो ट्रस्ट का गठन करने और इसमें 100-100 करोड़ की जमापूंजि देने की मांग शामिल है. उन्होंने बताया कि इसके लिये राज्य के अन्य संगठनों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है.आंदोलन के तहत 15 अक्टूबर को पुतला दहन के अलावा रोड जाम व 20 अक्टूबर को रैली, 5 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक उपरोक्त पांच प्रदेशों में जन जागरण एवं पुतला दहन कार्यक्रम तथा इस बावत कोई सकारात्मक पहल नहीं होने पर अन्य संगठनों के साथ मिलकर 6 दिसंबर से रेल-रोड चक्का जाम किया जाएगा.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.