जमशेदपुर@naishuruat: टाटा ग्रुप की आईटी क्षेत्र के दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। TCS इस मुकाम हासिल करने वाली देश की दूसरी कंपनी है। इससे पहले मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह उपलब्धि हासिल की थी। शेयरों में आई इस उछाल से टीसीएस का मार्केट कैप बीएसई पर दोपहर के कारोबार के दौरान 10,03,012.43 करोड़ रुपये पहुंच गया। टीसीएस ने पिछले महीने 9 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल किया था। टीसीएस मार्केट कैप के लिहाज से देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल करने वाली पहली कंपनी थी। अभी इसका बाजार पूंजीकरण 15,02,355.71 करोड़ रुपये है।विदित हो टीसीएस के बोर्ड की इस हफ्ते बैठक होने जा रही है जिसमें शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इसी खबर के चलते सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर में गजब की तेजी देखने को मिली। बीएसई पर यह 6.18 फीसदी की तेजी के साथ 2,678.80 रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एनएसई पर भी यह 6.16 फीसदी की छलांग लगाते हुए 2,679 रुपये के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया।