जमशेदपुर@naishuruat:जय लक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम, संस्था ने अपने संस्था के मुख्य संरक्षक और मार्गदर्शक केदार महतो को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उनकी 12 वीं पुण्यतिथि पर संस्था के सभी कलाकारों ने उन्हें नमन करते हुए उनके द्वारा बच्चों के लिए संस्था के पथ प्रदर्शन की सराहना की।हमें उनकी कमी हमेशा खालेगी।वे एक अच्छे इंसान, एक रंगकर्मी , एक अच्छे वरिष्ट पत्रकार थे। आज भी उनके द्वारा कला और संस्कृति के अखबार कतरन हमारे पास सुरक्षित है।जमशेदपुर की बहुत सारी कला और संस्कृति से जुड़ी संस्थाओं की रेकॉर्ड भी आवर्ड भी जीते चुके हैं। केदार बाबा आज भी हमारे साथ हैं।। कॉरोना के मद्देनजर हमने साधारण तरीके से उन्हें याद किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.