ब्रिटेन ने लगाया जाकिर नाइक के पीस टीवी पर पौने 3 करोड़ रुपये का जुर्माना
ब्रिटेन की मीडिया वॉचडॉग ऑफ कॉम ने लगाया है जुर्माना ।उनका कहना है कि जुलाई 2019 में प्रसारित कार्यक्रम किताब उत त्वाहीद में जादूगरों को दंड देने पर चर्चा हुई थी। बाद में एक मुस्लिम मौलवी आरवी सईदी की हत्या कर दी गई थी,
ब्रिटेन: विवादित इस्लामिक स्कॉलर और भारत से भगो जाकिर नाइक के पीस टीवी और पीस टीवी उर्दू पर ब्रिटेन में पौने दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगा है।जुर्माना ब्रिटेन की मीडिया वॉचडॉग ऑफ कॉम ने लगाया है। ऑफकॉम ब्रिटेन में संचार माध्यमों पर नजर रखने वाली नियामक संस्था है। उनका कहना है कि पीस टीवी पर प्रसारणों के जरिए ब्रिटेन में हत्या के लिए भड़काने और नफरत फैलाने का दोषी पाया गया है। ऑफकॉम ने पीस टीवी उर्दू पर 2 लाख पाउंड और पीस टीवी पर एक लाख पाउंड का जुर्माना लगाया है, ये जुर्माना देश के ब्रॉडकास्टिंग नियमों को तोड़ने के एवज में लगाया गया हैरिपोर्ट में कहा गया कि जुलाई 2019 में प्रसारित कार्यक्रम किताब उत त्वाहीद में जादूगरों को दंड देने पर चर्चा हुई थी. बाद में एक मुस्लिम मौलवी आरवी सईदी की हत्या कर दी गई थी, वह कथित रूप से ऐसे ही किसी ही काम में लगा हुआ था। ऑफकॉम ने पीस टीवी उर्दू के लाइसेंस को नवंबर 2019 में रद्द कर दिया था।